देहरादून, ब्यूरो । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में आयोजित भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के अंतिम...
uttarakhand
हरिद्वार, ब्यूरो। सिडकुल की एक कंपनी में लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के प्रतिनिधि गोपाल बिष्ट ने शिकायत कर बताया कि कोरियर कंपनी को जो कोरियर किया गया था, उसमें वह सामान नहीं निकला जो उन्होंने भेजा था। एयूएसएल फार्मा ने 14 जुलाई को कोरियर के माध्यम से बिल ले लिया था। जिसे खोलने पर पता चला कि माल सिंगल पैक में था। आरोप है कि उसकी फर्म को षडयंत्र के तहत धोखा दिया गया। जिसकी सूचना इंडिया ग्लाइकोल्स के अधिकारी दिवाकर को फोन पर दी। आरोप लगाया कि कोरियर कंपनी के कर्मचारियो और प्रभ एसोसिएटस सेलाकुई ने मिलकर टूटी सील का फायदा उठाकर उच्च मूल्य के माल को बदल दिया। बिना किसी अधिकार के दो दिन सामान अपने पास रखा। हेराफेरी कर 12 लाख रुपये से अधिक रकम की फर्म को हानि पहुंचाई है। फर्म की साख धूमिल की गई और फर्म के साथ धोखाधड़ी की है।
रूद्रपुर, ब्यूरो। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की 8वीं वर्षगांठ पर रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग कर फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होने 8वीं वर्षगांठ पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे सभी गतिविधियों की जानकारी तस्वीर आदि के माध्यम से मेरे पास निरन्तर आती रहती है। उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र में सिंगल युज्ड पाॅलिथिन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जा चुका है, हमें अपने क्षेत्र को पाॅलिथिन मुक्त कराने हेतु हम सबको उसमें अपना योगदान देना होगा। उन्होने कहा कि इसके लिए जनभागीदारी होना आवश्यक है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि जितना हम इसको कम करेंगे निकायों या अन्य किसी भी तन्त्र को द्वारा इसका प्रबन्धन अच्छी प्रकार से किया जा सकेगा और हम सबका दायित्व भी कम हो पायेगा। उन्होने कहा कि साफ-सफाई के लिए लोगों को बताना होगा कि कूड़ा सिर्फ आपके घर के बाहर जाने से आपकी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती, जब तक उस कूड़े का प्रबन्धन अच्छी तरह से नही हो जाता तब तक हम सबकी जिम्मेदारी बनी रहती है। उन्होने फाउंडेशन की महिला विंग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिला विंग द्वारा समाज में मासिक धर्म, जीवने जीने की शैली, समस्या होने पर कहा जाना चाहिए आदि जैसी गम्भीर मुद्दों पर लोगों को समझाना एवं उनको जागरूक करने का कार्य कर रहे है यह बहुत ही सराहनीय है, उन्होने कहा कि इस कार्य को आपके द्वारा भविष्य में किये जाने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि जो महिलाओं के कल्याण वाले विभागों से सम्पर्क में रहे ताकि महिलाओं के कल्याण वाली जो भी योजनाऐं आती है ऐसे सरकार की लाभकारी योजनाओं में आपके सहयोग से और बेहतर परिणाम आ सके। उन्होने कहा कि आज के दिन आप लोगों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जो पर्यावरण की लिए अत्यन्त लाभकारी है। उन्होने कहा कि जलवायु के परिवर्तन के कारण हमें आवश्यकता के अनुसार बारिश नही मिल पाई और वर्षा ऋतु में भी गर्मी का एहसास किया है। उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्तन से फसल भी प्रभावित होती है। उन्होने कहा कि हम लोगो को प्रयास करना होगा कि हम अपने शहर व उसके आस-पास जलवायु परिवर्तन को रोकने में सहायक हो सके। इस दौरान उन्होने जवाहर नवोदय विद्यालय को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने रूद्रपुर राइजिंग फउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया। रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि फाउंडेशन के 8वीं वर्षगांठ पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत आम, लीची, नींबू, जीवा, नीम आदि प्रजातियों के 180 फलदार और छायादार पौधे लगाये गये। उन्होने बताया कि रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विगत 8 वर्षों से लगातार विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे। इस अवसर पर डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कंचन जोशी,...
देहरादून, ब्यूरो। देशभर में आसमान छूती मंहगाई तथा बढती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त, 2022 को देश व्यापी आन्दोलन करेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासनध्संगठन एवं वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आसमान छूती मंहगाई एवं बढती बेरोजगारी के खिलाफ दिनांक 5 अगस्त, को राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला, ब्लाक, प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आन्दोलन का बिगुल फूंगा जायेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदगण राष्ट्रपति भवन तक ‘‘चलो राष्ट्रपति भवन’’ मार्च निकालेंगे जबकि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री आवास घेराव करेगी वहीं प्रदेश मुख्यालयों में राजभवन का घेराव कर सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश के कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विशाल प्रदर्शन के साथ राजभवन घेराव करेंगे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि आज देश में मंहगाई अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज-दलहन जैसी जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी के जीने की राह कठिन बना दी है। इस पर केन्द्र सरकार द्वारा रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक तरीके से लगाई गई जी.एस.टी. के कारण मंहगाई और बढ़ गई है। साथ ही देश और प्रदेश में बेरोजगारी का आंकडा भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रहा है। एक ओर जहां गांवों, शहरों,...
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक त्यागी रोड स्थित एक निजी होटल में हुई, जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि अगले 1 महीने के भीतर सभी पदाधिकारी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सख्त रुख अपनाते हुए जिला अध्यक्षों की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने समस्त जिला अध्यक्षों को 1 महीने का समय देते हुए सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की गंभीरता से बात कही। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी जिस तरीके से विधानसभा का चुनाव लड़ी उसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करते हुए आगामी सभी चुनावों को लड़ेगी जिसकी शुरुआत जिला पंचायत चुनाव हरिद्वार से की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन निरंतर बढ़ रहा है और आने वाले 1 महीने के अंदर जितने भी रिक्त पद है सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य रुप से जोत सिंह बिष्ट, डी के पाल, बसंत कुमार, रविंद्र आनंद, उमा सिसोदिया, अमित जोशी, दिग्मोहन नेगी, शिशुपाल रावत,आजाद अली, रजिया बेग, राधा सिंह,...
देहरादून, ब्यूरो। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह ने एक बयान जारी कर कहा संसद कि 28 जुलाई को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सोनिया गांधी के प्रति दुर्व्यवहार अशोभनीय तथा निन्दनीय बताया। उन्होंने कहा संसद में हुई घटना को भाजपा नेता स्मृति ईरानी द्वारा जानबूझ कर तूल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब भाजपा नेताओं द्वारा सत्ता के बल पर विपक्षी दल के नेता को अपमानित किया गया इससे पूर्व भी भाजपा नेता कांग्रेस नेताओं तथा सोनिया गांधी का अपमान करने से नहीं चूके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी सोनिया गांधी से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगे। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुए आपत्तिजनक और शर्मनाक व्यवहार की हम निन्दा करते हैं तथा महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि स्मृति ईरानी को तत्काल मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किया जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सोनिया गांधी के अपमान का अवसर तलाशते हैं तथा जब कभी भी उन्हें मौका मिलता है वे विपक्षी दल के नेताओं के साथ इसी प्रकार का दुर्व्यवहार करते हैं जो लोकतंत्र में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कंाग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तत्काल माफी मांगने की मांग की। जनता की आवाज उठाने पर कैसे विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, जब भाजपा विपक्ष में थी तो उसके नेता बीमार भी हुआ करता थे तो कांग्रेस वाले सम्मान के साथ विदेशों में भी बगैर ढिंढोरा पीटे इलाज करवाया करता था। उन्होंने कहा कि संसद में केन्द्रीय मंत्री द्वारा मुख्य विपक्षी दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया वह संसद की मर्यादा के खिलाफ तथा स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होनें कहा संसद में जो कुछ भी हुआ उसके लिए भाजपा के बडबोले नेता दोषी हैं। स्मृति ईरानी का संसद में सोनिया गांधी जी के साथ किया गया व्यवहार अशोभनीय तथा निन्दनीय है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा उसके कोई भी नेता राष्ट्रपति का अपमान कभी नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी से हिन्दी भाषा के उच्चारण के कारण हुई गलती के लिए वे अपना स्पष्टीकरण भी दे चुके थे इसके बावजूद भाजपा सरकार की वरिष्ठ मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा वरिष्ठ सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण तथा अशोभनीय है। केन्द्रीय मंत्री के सदन में किये गये इस प्रकार के शर्मनाक व्यवहार तथा संसद की मर्यादा को तार-तार करने की हम कडे शब्दों में निन्दा करते हैं निन्दा करते हैं तथा केन्द्रीय मंत्री स्मृती इरानी के माफी ना मांगनें पर युवा कांग्रेस मुखर होकर सड़कों में निकल आंदोलन करेगी।
रूद्रपुर, ब्यूरो। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में शनिवार को डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की बैठक हुई। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि एनएचएम के अन्तर्गत जनपद में डाटा एन्ट्री आॅपरेटर के जितने भी पद हैं, उन्हें आउटसोर्स के माध्यम से भरना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जसपुर तथा सितारगंज में एएनसी कम होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए एएनसी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएचसी बाजपुर में ब्लड स्टोरेज सिस्टम सुचारू न होने पर चिकित्साधीक्षक बाजपुर का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन पूर्ण विवरण एवं व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीएचसी किच्छा में प्रसव के लिए आॅन काॅल डाॅक्टर की व्यवस्था रखने के निर्देश चिकित्साधीक्षक को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रसव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही अमल लाई जायेगी। उन्होंने उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी) ट्रेकिंग न करने पर सभी एमओआईसी को कड़ी फटकार लगाते हुए शतप्रतिशत ट्रेकिंग करने व सम्पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाएं किसी अन्य मरीजों के सम्पर्क में न आए, इसलिए उनके लिए विशेष व्यवस्थाऐं करने के निर्देश एसीएमओं को दिये। उन्होंने गाइनो को अल्ट्रासाउण्ड का प्रशिक्षण देने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश सभी एमओआईसी को दिये। उन्होंने कहा कि जिन डाॅक्टरों व कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त हो चुके हैं, वे शीघ्र अपने मूल स्थान पर योगदान आख्या दें, मूूल स्थान पर योगदान न देने वाले चिकित्सकों एवं कार्मिकों का वैतन रोक दिया जाये। उन्होंने जनपद के सभी 12 सब सेंटरों को पूर्ण क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सब सेंटरों पर प्रसव की व्यवस्था करानी सुनिश्चित करें अन्यता सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलओं को ले जाने वाली आशाओं को चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने शतप्रतिशत डिलीवरी सरकारी चिकित्सालयों में कराने के निर्देश एमओआईसी को दिये।
देहरादून, ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्य सभा में आप पार्टी के तीन सांसदों के निलंबन के विरोध में घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। आप पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविन्द्र आनंद ने इस दौरान कहा कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत पर राज्यसभा में सवाल उठाने के लिए आप पार्टी के सांसदों को सदन से निलंबित करना निंदनीय है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार सच की आवाज़ को दबाने का काम करते हुए लोकतंत्र की हत्या कर रही है जो सरासर गलत है। उन्हांेने बताया कि पार्टी के तीन राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप पाठक को निलंबित किया गया ये लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। उन्होने आगे कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी लगातार आप पार्टी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि समय समय पर जो लोकतंत्र की हत्या बीजेपी द्वारा की जा रही है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसे में संविधान पर गहरा खतरा मंडराने लगेगा। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से इस निलंबन का विरोध करते हैं। उन्होने सभी सांसदों की बहाली की मांग करते हुए इस तानाशाही पर अंकुश लगाने की बात की। इसके साथ ही गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी लगातार आप पर निशाना साधने का काम कर रही है। वहीं आप प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है और अब आवाज उठाने वाले सांसदों को जबरन राज्यसभा और लोकसभा से निलम्बित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आप के सभी नेता आज संविधान निर्माता के चरणों में बैठकर आप के सभी सांसदों की राजसभा में बहाली की मांग करते हैं। इस दौरान जोत सिंह बिष्ट,रविन्द्र आनंद,ऊमा सिसोदिया, नितिन जोशी, श्याम बाबू पांडे, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विपिन खन्ना ,शुशील सैनी, अशोक सेमवाल, विपिन खन्ना, डॉक्टर आर पी रतूड़ी, कमलेश रमन, डिम्पल सिंह,...
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति में इंडिया रीज़न के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया हैद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकारी समिति में सदस्य के तौर पर नामित होने पर लोकसभा अध्यक्ष एवं सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया हैद्य उन्होंने कहा यह उनका नहीं बल्कि उत्तराखंड के साथ -साथ देश की प्रत्येक महिला का सम्मान है। बता दें कि सीपीए कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी समिति में इंडिया रीजन से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के अलावा दो अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधि सांसद अनुराग ठाकुर एवं आसाम के विधानसभा अध्यक्ष सीपीए कार्यकारी समिति में नामित हैं। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को कार्यकारी समिति में 2025 तक 3 साल के लिए नामित किया गया है। सीपीए की कार्यकारी समिति सीपीए के नियंत्रण एवं प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों को कौन सा देश मेजबानी करेगा उसका निर्धारण, सीपीए की सम्पत्ति का प्रबंधन, सीपीए सचिवालय के कर्मचारियों का अधिष्ठान संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों को करती है। कार्यकारी समिति में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 35 सदस्य शामिल हैं, जिसमें एसोसिएशन के अधिकारी, राष्ट्रमंडल महिला संसद सदस्यों (सीडब्ल्यूपी) के अध्यक्ष और अफ्रीका को छोड़कर प्रत्येक रीजन के तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।