मुंबई/देहरादून (ब्यूरो )- प्रिया मलिक परिवार और पड़ोसियों के साथ दिवाली मना रही थीं। इसी दौरान उनके कपड़े पीछे रखे दीये के संपर्क में आ गए। कपड़ों ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में यह प्रिया मलिक कंधों और बालों के जूड़े तक फैल गई। प्रिया ने पूरा वाकया बताया है और साथ ही कहा कि पिता मुक्तेश हांडा ने उनकी जान बचाई। प्रिया मलिक अभी सदमे में हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कहां-कहां चोट आई है और कैसी हालत है।
प्रिया मलिक परिवार और पड़ोसियों के साथ दिवाली मना रही थीं। इसी दौरान उनके कपड़े पीछे रखे दीये के संपर्क में आ गए। कपड़ों ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में यह प्रिया मलिक कंधों और बालों के जूड़े तक फैल गई। प्रिया मलिक ने इंस्टाग्राम पर यह भयावह आप-बीती सुनाई है और बताया है कि कैसे पिता ने उन्हें बचाया।
प्रिया मलिक ने इस बात पर भी राहत जताई कि हादसे के समय उनका बच्चा उनकी गोद में नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखें और सबसे जरूरी बात, मुझे खुशी है कि जब यह हुआ तब मेरा बच्चा मेरी गोद में नहीं था। मैं शायद अगले साल भी जश्न मनाऊंगी, लेकिन यह जिंदगी के लिए एक सबक है।’