देहरादून, ब्यूरो। इंडिया स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एस.आई.एच) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की अध्यक्षता में भारत सरकार की पहल है जो छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। आज के.एल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी ने 2 दिवसीय भव्य कार्यक्रम के समापन की मेजबानी की, जिसका उद्घाटन अजय रेड्डी, अध्यक्ष, ए.पी.एस.एस.डी.सी (ए.पी राज्य कौशल विकास निगम), लावण्या, जॉइन्ट डायरेक्टर ए.पी इनोवेशन सोसायटी और मनोज धारप, नोडल सेंटर हेड (एम.आई.सी और ए.आई.सी.टी.ई प्रतिनिधि) ने डॉ जी पारधा, सारधी वर्मा, डीन कौशल विकास और अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- जूनियर को स्कूल स्तर पर इनोवेशन और समस्या सुलझाने के दृष्टिकोण की संस्कृति बनाने के लिए छात्रों के लिए भी पेश किया गया है।...
uttarakhand
रूद्रप्रयाग, ब्यूरो। अग्स्त्यमुनि में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम एवम् झांकी के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात बैठक आहूत की गई। जिसमें आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। गत वर्ष की तरह इस बार और भव्य रूप से अग्स्त्यमुनि में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम एवम् झांकी का आयोजन किया गया। इसमें भारी भीड़ ने भक्तिमय होकर इसका आनंद लिया। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने भविष्य में इस कार्यक्रम एवम् अन्य कार्यक्रमों को और अधिक भव्य रूप से करवाने का संकल्प लिया। बैठक में आयोजन समिति के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर सजवान व विक्की आनंद, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, पहल समिति अध्यक्ष बल्दीप कंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रताप सिंह रावत, नीरज नेगी, सचिन माहेश्वरी, अमित लिंगवाल, प्रदीप जिरवाण, उमा कैंतुरा, विनीता रौतेला, मनीष बिष्ट, संदीप नेगी, हिमांशु भट्ट, व्यापार संघ मंत्री त्रिभुवन नेगी, राम लीला कमेटी अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, हेमंत फर्सवान,...
टिहरी, ब्यूरो। देहरादून से घनसाली जा रही एक कार नरेन्द्रनगर बाईपास के सड़क पर किनवाणी के समीप खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार चार लोग चोटिल हो गये। चारों को उपचार हेतु नरेन्द्रनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार सुबह देहरादून से घनसाली जा रही कार नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप किनवाणी गांव में अनियत्रिंत होकर करीब 15 मीटर खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार चन्द्रशेखर पुत्र उदय सिंह, दिलबर सिंह पुत्र इंद्र सिंह, अर्जुन रावत पुत्र धर्म सिंह रावत, विजयपाल पंवार पुत्र सूरत सिंह पंवार चोटिल हो गई। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि कार दुर्घटना के समय कुछ स्थानीय लोगों मॉर्निंग वाक पर जा रहे थे, उनके द्वारा कार दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी चोटिल लोगों को श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर में भर्ती करवाया। बताया दिलबर सिंह रीढ की हड्डी में चोट आई है, प्राथमिक उपचार के उन्हे उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
देहरादून/चिन्यालीसौड़, ब्यूरो। भाजपा के दूसरी बार प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर मनवीर सिंह चैहान का गुरुवार को उनके गृह जनपद के प्रवेश द्वार नगर पालिका चिन्यालिसोर में विधायक, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पिपलमंड़ी से जल विद्युत निगम के अतिथि गृह में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान को लाया गया। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान का चिन्यालीसौर आगमन पर सभी पदाधिकारियों ने जोश दिखाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उत्तराखंड जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने जिले को दूसरी बार प्रदेश में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी देने पर प्रदेश व केंद्रीय नेत्रत्वा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है मनवीर चैहान पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चैहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में बतौर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान की भूमिका बहुत अच्छी रही इसी का इनाम पार्टी ने उन्हें दिया है। अपने संबोधन में मनवीर ने भाजपा के आम कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का आभार बयक्त किया। उन्होंने कहा कि वे संघ और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानते हैं। इस मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, जिलाध्यक्ष रमेश चैहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डाक्टर बिजय बडोनी, श्रिमती पूनम रमोला, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, जगत सिहं चाौहान, प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत, सचिन पंवार,राजेन्द्र रांगड़, जगमोहन रावत, अमित सक्लानी, शीशपालचंद रमोला, उदयपाल परमार,...
देहरादून, ब्यूरो। बदलते मौसम के साथ हीटिंग और कूलिंग के लिए एयर-कंडीशनिंग की जरूरत लगातार बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रीमियम एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड ‘हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग’ की निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने गढ़वाल एयरकोन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में देहरादून में नई ब्राण्ड शॉप खोली है। क्षेत्र में तेजी से विकसित होते एयर-कंडीशनिंग बाजार के साथ ब्राण्ड ने रिहायशी और लाईट कमर्शियल सेगमेन्ट पर बड़ा दांव लगाया है। हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया ने अगले 2-3 सालों में विकास और विस्तार की उग्र योजनाएं बनाई हैं। रिहायशी और कमर्शियल दोनों सेगमेन्ट्स में अच्छे विकास की उम्मीद है। उत्तराखण्ड सरकार के प्रोत्साहन और नए कार्यालयों, शोरूमों एवं होटलों के साथ बी2बी सेल्स में कारोबार की संभावनाएं बढ़ रही हैं। स्थायी विकास और बढ़ते मार्केट शेयर के साथ ब्राण्ड ने अगले 2-3 सालों में वितरण नेटवर्क के विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। क्षेत्र में कारोबार बढ़ाने के लिए रु 6.00 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा। कंपनी बेहतर रीटेल फुटप्रिन्ट के लिए क्षेत्र में कई और एक्सक्लुजिव आउटलेट और मल्टी-ब्राण्ड आउटलेट्स भी खोलेगी। आज के उपभोक्ता अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें अपने एयर कंडीशनर से क्या चाहिए। उनकी इसी महत्वकांक्षा के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ एयर कंडीशनिंग समाधान उपलब्ध कराते हुए नई ब्राण्ड शॉप उन्हें उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स का अनुभव प्रदान करेगी, ताकि वे सोच-समझ कर अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकें। नई शॉप प्रीमियम विलाज, छोटे ऑफिस स्पेस, रेस्टोरेन्ट, होटल, हॉस्पिटल्स, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि में रिहायशी एवं लाईट कमर्शियल कूलिंग समाधानों की जरूरतों को पूरा करेगी। कंपनी उन उपभोक्ताओं, आर्कीटेक्ट्स, बिल्डरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश करती है, जो रिहायशी एवं कमर्शियल स्पेस के लिए आधुनिक एयर-कंडीशनिंग समाधान चाहते हैं। 10,000 से अधिक रीटेल टचपॉइन्ट्स एवं अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ कंपनी न सिर्फ महानगरों एवं पहले स्तर के शहरों बल्कि दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में भी अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए तैयार है।...
देहरादून, ब्यूरो। यूथ रॉक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ दिव्या नेगी घई ने भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी के गठन होने एवं कौस्तुभानंद जोशी को पुनः प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर चुने जाने के लिए बधाई दी।
काशीपुर, ब्यूरो। काशीपुर में होम्योपैथी पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के सैकड़ों डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सुभाष चंद्र बोस एकल छात्रावास का उद्धाटन भी किया। इसके साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही सरकार कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाने वाली है, जिसमें तहत किसी भी बाहरी राज्य का यात्री अगर उत्तराखंड में सड़क हादसे में घायल हो जात है, तो उसका इलाज फ्री में किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि किसी भी अन्य राज्य का यात्री हमारे राज्य में अगर दुर्घटना में चोटिल हो जाता है तो उसका इलाज फ्री किया जाएगा, इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। जल्द ही भारत सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि से देहरादून में होम्योपैथी का कॉलेज बनाए जाने की सरकार की योजना है तो वहीं उन्होंने कहा कि एनएचएम के तहत 26 होम्योपैथिक चिकित्सकों को संविदा में नियुक्त कर दिया है। 277 चिकित्सकों के नियुक्ति का भारत सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एक ही छत के नीचे होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। ऐसे में अब तय है कि जल्द ही राज्य के प्रत्येक हॉस्पिटल में तीनों ही पद्धतियों के डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही उधमसिंह नगर जिले में एम्स की स्थापना होने जा रही है, जिसके लिए सरकार ने 100 एकड़ जमीन तय कर दी है। इस दौरान सेमिनार के बारे में मीडिया से रूबरू होते हुए आयोजक डॉक्टर रजनीश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार होम्योपैथी को लेकर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश और विदेश के डॉक्टरों ने होम्योपैथी के क्षेत्र में जो रिसर्च की गई, उसमें उनके शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण आज किया गया है। डॉक्टर रजनीश शर्मा ने कहा कि होम्योपैथी को लेकर कुछ भ्रांतियां है, उन्हें इस सेमिनार में दूर किया गया है। होम्योपैथी को लेकर सबसे बड़ी भ्रांति ये है कि होम्योपैथिक दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। होम्योपैथिक के साइड इफेक्ट होते हैं, लेकिन अन्य पद्धतियों की तरह साइड इफेक्ट बुरे नहीं होते हैं। कोविड-19 समय में होम्योपैथी दवाई कारगर सिद्ध हुई है, जिन लोगों ने भी कोविड-19...
देहरादून, ब्यूरो। हिमालयन बज द्वारा आज राजपुर रोड स्थित होटल मारबेला में मिस्टर एंड मिस देहरादून 2022 की सैश सेरेमनी का आयोजन किया गया। शो के दौरान प्रियांशु जोशी और वंदना फरसवान को मिस्टर एंड मिस देहरादून के खिताब से नवाजा गया। अन्य खिताब भी प्रतिभागियों को प्रदान किए गए जिनमें गीता जोशी को मिसेस उत्तराखंड 2022 का खिताब दिया गया, पारुल आर्या को मिसेस उत्तराखंड क्लासिक 2022 का ताज पहनाया गया और सौरभ पांडे को मिस्टर कुमाऊं 2022 के खिताब से नवाजा गया। फैशन पेजेंट के जूरी सदस्य में मिस्टर अर्थ 2017 अभिषेक कपूर और मेकअप आर्टिस्टस कविता नेगी, मुस्कान लिम्बु और आयुषी थापा उपस्थित रहे। पेजेंट के बारे में बताते हुए, आयोजक गौरवेश्वर सिंह ने कहा, “इस तरह के फैशन पेजेंट का उद्देश्य युवा फैशन उत्साही लोगों को अपनी प्रतिभा दि खाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह अनूठा अवसर न केवल उभरते हुए प्रतिभाशाली मॉडलों को अपना डेब्यू करने में सक्षम बनाता है बल्कि उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र में एक्सपोजर भी प्रदान करता है। इस अवसर पर मिस देहरादून 2021 महिमा नेगी और मिस्टर देहरादून 2021 धनंजय चैहान भी उपस्थित रहे।
देहरादून, ब्यूरो। अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था द्वारा नगर निगम देहरादून के सभागार में अखिल भारतीय शैक्षिक नवाचार, प्राकृतिक जैविक कृषि, शिल्प उद्यमी, पर्यावरिणीय पर्यटन, आध्यात्मिक विज्ञान समागम 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधरोपण तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, स्कूली शिक्षा से कोई बच्चा छूटे ना प्रवेश के लिए प्रेरित करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र से पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को लोक गौरव सम्मान से सम्मानित किया।राससां नरेश बंसल ने डॉ सोनी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की वही अभ्युदय वात्सल्यम् के अध्यक्ष डा गर्मी मिश्रा ने वृक्षमित्र के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा उनका त्याग, समर्पण आनेवाली पीढ़ी को नई दिशा देगा। हमें खुशी हैं डॉ सोनी द्वारा पौधा उपहार में देने व जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा आज समाज में दिखाई दे रही हैं उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को एक एक तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किये। कार्यक्रम में डॉ अशोक मिश्रा, पद्मश्री बसन्ती बिष्ट व माधुरी बड़थ्वाल,...
देहरादून, ब्यूरो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विज्ञान भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित पुस्तक स्ट्रगल फाॅर स्वतंत्रता थ्रो साइंस एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विज्ञान भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए योगदान की जानकारी को लोगों के सामने लाने का सराहनीय प्रयास किया गया है। इस अवसर पर विज्ञान भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के.डी. पुरोहित, प्रदेश सचिव डॉ. हेमवती नंदन, डॉ. अनीता रावत, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. सूरज, डॉ. आर.पी नौटियाल एवं डॉ. लोकेश जोशी उपस्थित थे।