किच्छा/रूद्रपुर, ब्यूरो। किच्छा में तीन बीघा भूमि के लिए दलेर सिंह की पत्नी परमजीत कौर और उसके पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार दलेर अपने बीबी बच्चों से परेशान होकर अपनी भूमि अपने भाई के नाम करना चाहता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बीती तेईस अगस्त को दलेर सिंह (45 वर्ष) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम छिनकी किच्छा हाल निवासी सिंह कालोनी आजाद नगर किच्छा की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी थी। दलेर के भाई निशान सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर दलेर की पत्नी परमजीत कौर, पुत्र सुरेन्द्र सिंह, पुत्री मनप्रीत कौर, खुशप्रीत कौर व अन्य दो पर दलेर की हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने धारा 304 में केस दर्ज कर लिया था। शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि दलेर की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि उसका पति अपनी हिस्से की तीन बीघा भूमि अपने बड़े भाई निशान सिंह के नाम कराना चाहता था। इसका पता चलते ही परमजीत कौर ने अपने पति दलेर को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। बीती तेईस तारीख की तड़के दलेर कमरे की खिड़की से भागने का प्रयास कर रहा था। आरोप है कि तब परमजीत कौर और उसके पुत्र सुरेन्द्र ने दलेर को लकड़ी के डंडांे से पीटा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। सिर से निकले खून के धब्बे दलेर के कच्छे व तकिये पर लग गये। साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने दलेर का कच्छा निकाल कर उसे जला दिया व तकिये पर दूसरा कवर चढ़ा दिया। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने चला हुआ कच्छा, डंडा व तकिया बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Uncategorized
देहरादून, ब्यूरो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे।
रामनगर, ब्यूरो। कॉर्बेट से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज में सागौन के लट्ठों की तस्करी कर रहे दो वन तस्करों को वनकर्मियों ने पकड़ा है। वनकर्मियों ने तस्करों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और सागौन के छह लट्ठे बरामद किये हैं। इसके साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि देर रात को मुखबिर की सूचना पर बन्नाखेड़ा रेंज से दो लोगों को सागौन के लट्ठों के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी जंगल से सागौन के पेड़ काटकर लट्ठों को मोटरसाइकिल की मदद से ला रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और सागौन के छह लट्ठे बरामद किये हैं। कुंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए सागौन के लट्ठों की कीमत 50,000 रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की गश्त आगे भी लगातार जारी रहेगी।
देहरादून, ब्यूरो। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन ट्रायल 17 से 19 अगस्त तक परेड ग्राउन्ड, देहरादून में आयोजित किये जा रहे है। उक्त जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया में ब्लॉक/नगर निगम/नगर पालिकाओं से चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया के प्रथम दिन 08 से 09 वर्ष के आयुर्ग में 26 बालक एवं 23 बालिका तथा 9 से 10 वर्ष के आयुर्ग में 35 बालक एवं 31 बालिकाओं कुल 115 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन प्रक्रिया में अपर जिलाधिकारी (प्र0) डॉ० शिव कुमार बर्नवाल समिति के अध्यक्ष/सदस्य उपस्थित रहे।
देहरादून, ब्यूरो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को निष्काम कर्म के लिए सदैव समर्पित रहने, दीन-दुखियों एवं समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण का संदेश दिया। उनका जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में भक्ति, ज्ञान, योग व कर्म का जो संदेश दिया है, वह आज भी प्रासंगिक है।
देहरादून, ब्यूरो । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आयोजित कार्यक्रम में...
देहरादून, ब्यूरो । मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज फ्रैंचाइजी में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी32 को लॉन्च...
देहरादून, ब्यूरो । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सहारनपुर चैक, देहरादून में टपकेश्वर महादेव की...
देहरादून,ब्यूरो । स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के बाद आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन...
देहरादून, ब्यूरो । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बीते साल...