देहरादून, ब्यूरो। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन ट्रायल 17 से 19 अगस्त तक परेड ग्राउन्ड, देहरादून में आयोजित किये जा रहे है। उक्त जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया में ब्लॉक/नगर निगम/नगर पालिकाओं से चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया के प्रथम दिन 08 से 09 वर्ष के आयुर्ग में 26 बालक एवं 23 बालिका तथा 9 से 10 वर्ष के आयुर्ग में 35 बालक एवं 31 बालिकाओं कुल 115 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन प्रक्रिया में अपर जिलाधिकारी (प्र0) डॉ० शिव कुमार बर्नवाल समिति के अध्यक्ष/सदस्य उपस्थित रहे।
Related Stories
August 19, 2022