
सनातन धर्म को लेकर अनर्गल बयानबाजी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अखिल भारतीय सनातन परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टालिन का पुतला फूंका। साथ ही, सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उसकी सदस्यता रद करने की मांग भी उठाई।
अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश संयोजक डाॅ. विशाल गर्ग ने सनातन धर्म को लेकर दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान पर रोष जताते हुए कहा कि सनातन का आदि है न अंत। सनातन अविरल गंगा की तरह धर्म गंगा है, जो मानव जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों के निजी वा सरकारी किसी भी सनातन रूपी कार्य को सम्पन्न न कराया जाए।
महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वाले लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों में मानवेंद्र सिंह, उमंग ठाकुर, विशाल भट्ट, अजय सिंह, अंकित भारद्वाज, विजय पांडे, अग्रज मिश्रा, लक्ष्मण कटारिया, भोला शर्मा, मोतीराम आदि शामिल रहे।
घर की छत मे फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या
लक्सर, जागरण टीम: ढाडेकी गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाडेकी गांव निवासी 50 वर्षीय महिला ललिता घर की छत में फंदा डालकर फांसी पर लटक गई।
घर में मौजूद बच्चे जब कमरे में गए तो महिला को फंदे पर लटके देख उन्होंने शोर मचा दिया। जिस पर स्वजन आनंद- फानन में उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी की। पुलिस के अनुसार, घरेलू किसी विवाद के चलते महिला द्वारा उक्त कदम उठाया गया है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।