उत्तरकाशी, ब्यूरो। जिला अस्पताल में तीमारदार को थप्पड़ मारने के आरोपों से घिरे सीएमएस डा.एसडी सकलानी को अग्रिम आदेशों तक के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून संबद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ डीएम अभिषेक रुहेला के निर्देश पर विभागीय जांच भी शुरु हो गई है। वहीं सीएमएस डा.एसडी सकलानी के स्थान पर डा.बीएस रावत को सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला अस्पताल में सीएमएस व वरिष्ठ सर्जन डा.एसडी सकलानी और अपनी बहन का उपचार कराने आए युवक के बीच हाथापाई का मामला सामने आया था। जिसमें सीएमएस का आरोप था कि युवक ने उनके साथ गालीगलौच के साथ अभ्रद व्यवहार किया। साथ ही उन्हें थप्पड़ भी मारा। वहीं भटवाड़ी ब्लाक के तिहार गांव निवासी युवक आकाश ने भी सीएमएस डा.सकलानी पर उसे थप्पड़ मारने और अंगूठा चबाने का आरोप लगाया था। इस मामले में युवक की ओर से कोतवाली में तहरीर भी दर्ज कराई गई थी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.केएस चौहान ने बताया कि मामले में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हो गया है। लेकिन सीएमएस विभागीय जांच को प्रभावित नहीं कर पाएं, इसके लिए उन्हें अग्रिम आदेशों तक के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में अटैच कर दिया गया है। साथ ही उनके स्थान पर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.बीएस रावत को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।