हरिद्वार, ब्यूरो। कांवड़ मेले को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट और अपर निदेशक उपचार डॉ. उमा शंकर कण्डवाल ने कावंड़ मेले में लगने वाले अस्थाई चिकित्सा केन्द्रों के स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला अस्पताल में बने स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कांवड़ियों के साथ मधुर व्यवहार करने के दिशा निर्देश भी जारी किए। सीएमओ डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह और कांवड़ के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता से मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि कांवड़ मेले में करीब चार करोड़ कांवडियों के आगमन का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहकर अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। अस्थाई चिकित्सा केन्द्रों में तैनात चिकित्सकों, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय को भी कांवड़ियों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उपचार करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक डॉ. उमा शंकर कण्डवाल ने कहा कि कांवड़ मेले में स्वास्थ्य विभाग को एक टीम की तरह काम करना है। उन्होंने नोडल अधिकारी को प्रतिदिन अस्थाई चिकित्सा केन्द्रों से सम्पर्क कर तैनात चिकित्सकों से रोजाना केन्द्र में पहुंचने वाले मरीजों के संबंध में रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट, निदेशक डॉ. उमा शंकर कण्डवाल के साथ निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. खगेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. राजेशगुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, माइक्रोबाइलोजिस्ट डॉ. निशात अंजूम, डॉ. तेजिस्वेता बिष्ट, डॉ. वैभव कोहली, डॉ. नलिंद असवाल, डॉ. करिश्मा, अनीता शर्मा, अंशु तोमर, अशोक कालरा, इब्राहिम, मयंक, सुशील, हिमानी, सलमा आदि मौजूद रहे।
