
बनबसा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बनबसा स्थित भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में निर्माणाधीन नेपाली सूखा बंदरगाह (ड्रायपोर्ट) तक पहुंचने वाले फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने निर्माण स्थल पर अधिकारियों से परियोजना की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही निर्माण की गुणवत्ता और समय सीमा के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.