
कर्नाटक के बेंगलुरु में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को तोड़े जाने के दावे के बाद उपद्रवी तत्वों की ओर से बेलागावी में स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने मामला सामने आया है। शुक्रवार रात की इन घटनाओं को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन मामलों के संबंध में 27 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
मुंख्यमंत्री की ओर से कार्रवाई के निर्देश के बाद गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बेलगावी में कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में पुलिस ने दो अप्रिय घटनाओं के बाद शनिवार को यहां धारा 144 लागू कर कर दी। मुख्यमंत्री ने हुब्बली में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पथराव, सार्वजनिक संपत्ति और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाएं गैरकानूनी हैं इसलिए पुलिस को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया जाता है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।’
राष्ट्र नायकों और देशभक्त नेताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के रवैये को गलत बताते हुए बोम्मई ने कहा कि ऐसे नेता प्रत्येक समुदाय के होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब विधानसभा का सत्र चल रहा है तो इस घटना के समय सहित कई पहलुओं जांच की जाएगी।’