देहरादून, ब्यूरो। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. देशबंधु ने कहा कि आज देश में सनातन धर्म को लेकर 1923 वाले वही हालात पैदा हो रहे हैं। जब महामना मदन मोहन मालवीय ने अपने एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य गोस्वामी गणेश दत्त के साथ लाहौर में सभी सनातन धर्म संस्थाओं को एकत्र कर सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उसी तरह से तब सनातन धर्म की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
डॉ. बंधु शुक्रवार को उपनगर कनखल में स्थित मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। डॉ.बंधु के सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका अभिनंदन समारोह कॉलेज की प्रबंध समिति और कॉलेज स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने की और अतिथियों का आभार प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने किया।
डॉ. देशबंधु ने कहा कि आज से 99 साल पहले पूरे देश में सनातन धर्म का जिस तरह मजाक उड़ाया जाता था और सनातन धर्म संकट में था आज फिर से देश में वही हालात पैदा हो रहे हैं कुछ धर्म विरोधी ताकते हैं हमारे धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को पुनः गरिमा और दिव्यता प्रदान करने के लिए सभा समर्पित भाव से कार्य करेगी। उन्होंने इस अवसर पर श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के पंडित अमरनाथ शर्मा पुस्तकालय एवं वाचनालय के लिए 21 हजार रुपये देने का ऐलान किया।
